कैंसर के प्रति जागरुकता के लिए 200 महिलाओं ने निकाली साइकिल रैली
नयी दिल्ली. कैंसर के प्रति जागरूकता का प्रसार करने के लिए 200 से ज्यादा महिलाओं ने रविवार को यहां साइकिल रैली निकाली। इसी के साथ लोगों को जोड़ों के दर्द के प्रति जागरूक करने के लिए मैराथन का आयोजन किया गया। एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि ‘‘होप ऑन द व्हील्स' नाम से साइकिल रैली का आयोजन दक्षिण दिल्ली के नीति बाग में स्थित राजीव गांधी कैंसर संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र (आरजीसीआईआरसी) ने ‘रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3011' के साथ मिलकर किया। विज्ञप्ति के मुताबिक, महिलाओं ने आरजीसीआईआरसी से 20 किलोमीटर की साइकिल रैली निकाली जिसमें अभिनेत्री सयाली भगत ने भी शिरकत की। आरजीसीआईआरसी की चिकित्सा निदेशक डॉ. गौरी कपूर ने कहा, ‘कैंसर के बढ़ते मामलों में तंबाकू एवं शराब के सेवन और खराब जीवनशैली की बड़ी भूमिका है। विशेषतौर पर आलस्य वाली जीवनशैली इसका बड़ा कारण है।” उन्होंने कहा कि अध्ययनों से पता चला है कि ज्यादा शारीरिक सक्रियता होने से विभिन्न प्रकार के कैंसर होने का खतर कम हो सकता है। डॉ. कपूर ने कहा, “कसरत करने से कैंसर का खतरा काफी कम होता है। इससे वजन कम रखने में मदद मिलती है। मोटापे का संबंध 13 तरह के कैंसर से पाया गया है।” वहीं, दिल्ली के धर्मशिला नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने हड्डियों, जोड़ों और रीढ़ के दर्द की समस्या के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए मैराथन का आयोजन किया जिसमें करीब 200 लोगों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा में उपायुक्त (डीपीसी) जसमीत सिंह ने भी शिरकत की।
अस्पताल के निदेशक एवं हड्डी संबंधी रोग के वरिष्ठ डॉक्टर प्रोफेसर बी.एस. मूर्ति ने कहा कि दिनचर्या में पैदल चलने को भी शामिल करें और रोजाना पैदल चलने से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रह सकता है। विज्ञप्ति के मुताबिक, डॉ. वी.ए. सेंथिल कुमार ने कहा कि सप्ताह में पांच दिन में कम से कम 30 मिनट जरूर पैदल चलें ताकि हड्डियों, जोड़ों और रीढ़ के दर्द की समस्याओं को दूर रखने में सहायता मिल सके।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment