सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति और उसके पांच वर्षीय बेटे की मौत
तिरुवनंतपुरम। केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के किलिमनूर इलाके के निकट एक तेज रफ्तार एसयूवी गाड़ी ने कथित तौर पर एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति और उसके पांच साल के बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। नागरूर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार की रात हुई इस घटना में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति के बड़े बेटे को भी गंभीर चोटें आई हैं और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने कहा कि एसयूवी में सवार दो लोगों को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया और प्रारंभिक जांच में पता चला कि उन्होंने शराब पी रखी थी। उनकी रक्त जांच की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि यह दुखद घटना उस समय हुई जब वह व्यक्ति और उसके दो बेटे पास के बाजार से किराने का सामान खरीदकर वापस लौट रहे थे। वापस लौटते समय एसयूवी ने एक मोड़ पर सामने से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और आगे बैठा छोटा बेटा उछलकर खुले नाले में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उन्हें सड़क पर केवल वह व्यक्ति और उसका बड़ा बेटा मिला, जिन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि बाद में जब आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया, तो छोटे बेटे का सिरविहीन शव नाले में पड़ा मिला और फिर सिर नीचे की ओर पाया गया। पुलिस ने कहा कि पूछताछ की कार्यवाही चल रही है और उसके बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धार 304 और धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment