देबाशीष मोहंती राष्ट्रीय प्रतिरक्षा विज्ञान संस्थान के निदेशक नियुक्त
नयी दिल्ली. वरिष्ठ वैज्ञानिक देबाशीष मोहंती को सोमवार को राष्ट्रीय प्रतिरक्षा विज्ञान संस्थान (एनआईआई) का निदेशक नियुक्त किया गया। मोहंती संस्थान में फिलहाल स्टाफ वैज्ञानिक के रूप में कार्य कर रहे हैं।
कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने डॉ. देबाशीष मोहंती को एनआईआई का निदेशक नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है और वह इस पद पर कार्यभार संभालने की तिथि से सेवानिवृत्ति की आयु तक काम करेंगे। वहीं, एक अन्य आदेश में मंत्रालय ने कहा कि राजस्व सचिव तरुण बजाज को कॉर्पोरेट मामलों के सचिव के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ओडिशा कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजेश वर्मा को 18 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सचिव के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद संबंधित पद रिक्त हो गया था। आदेश में कहा गया कि सक्षम प्राधिकार ने राजस्व विभाग के सचिव तरुण बजाज को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के सचिव के पद का अतिरिक्त प्रभार तत्काल प्रभाव से सौंपने की मंजूरी दे दी है और वह इस पद पर नियमित नियुक्ति होने तक काम करेंगे।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment