ओडिशा के मलकानगिरी जिले में पांच सौ से अधिक माओवादी समर्थकों ने आत्मसमर्पण किया
नई दिल्ली। ओडिशा में मलगानगिरी जिले के स्वाभिमान अंचल में कल पांच सौ से अधिक माओवाद समर्थकों ने ओडिशा पुलिस के सामने आत्मसर्मण कर दिया। राज्य के पुलिस महानिदेशक एस.के. बंसल ने बताया कि इन लोगों ने माओवादी वेशभूषा को जलाकर माओवादी विचारधारा के प्रति अपना विरोध किया। श्री बंसल ने बताया कि ये माओवादी ओडिशा सरकार के विकास कार्यों से आत्मसमर्पण के लिये प्रेरित हुए। ये लोग अपनी इच्छा से जनबाई में सीमा सुरक्षा बल के शिविर में आए और ओडिशा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया।
स्वाभिमान अंचल में पिछले दो दशकों में सर्वाधिक हिंसा हुई है। पुलिस ने बताया कि माओवादी समर्थक हिंसक गतिविधियों में माओवादियों की सहायता करते थे और सुरक्षा बलों तथा आम नागरिकों की हत्या में भी शामिल थे।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment