भीषण सड़क हादसा... जीप और ट्रक की टक्कर में तीन बच्चे समेत 9 की मौत और 11 बुरी तरह घायल
बेंगलुरु। कर्नाटक में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई और 11 बुरी तरह घायल हो गए। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। तुमकुरु एसपी राहुल कुमार ने बताया कि यह भीषण हादसा कर्नाटक के तुमकुर जिले में नेशनल हाईवे पर सीरा के निकट हुआ। गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसे की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हादसे इतना जबरस्त रहा कि नौ की मौत मौके पर ही हो गई जबकि 11 घायल हो गए।
दुर्घटना के शिकार हुए सभी जीप सवार दैनिक वेतनभोगी मजदूर थे। ये बेंगलुरु की ओर जा रहे थे। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। तुमकुरु एसपी राहुल कुमार शाहपुरवाड़ भी मौके पर पहुंचे। युद्धस्तर पर राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। विशेषकर घायलों को उचित उपचार सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गई है।
राज्य के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने एक बयान में कहा कि उन्होंने जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से बात की है। उन्हें यह देखने के निर्देश दिए हैं कि घायलों को आवश्यक उपचार प्रदान किया जाए।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment