एंबुलेंस-मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत, तीन घायल
सीहोर। मध्य प्रदेश के भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर सीहोर के पास बुधवार को एक मोटरसाइकिल और एंबुलेंस की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) निरंजन राजपूत ने बताया कि दुर्घटना जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर भोपाल-इंदौर मार्ग पर थूना पचामा गांव के पास हुई। अधिकारी ने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार एक पुरुष और महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की उम्र 30 से 35 वर्ष थी। उन्होंने बताया कि हादसे में एंबुलेंस में मौजूद तीन लोग घायल हो गए। एंबुलेंस सीहोर के एक निजी अस्पताल की थी और भोपाल से सीहोर आ रही थी।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment