‘राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी' का आयोजन 4-10 जनवरी को होगा
जयपुर। ‘राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी' का आयोजन अगले साल जनवरी में राजस्थान के पाली जिले में होगा, जिसमें देश और विदेश से लगभग 35 हजार स्काउट गाइड भाग लेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आयोजन के लिए 24.70 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राजस्थान को 66 वर्ष बाद इस जम्बूरी की मेजबानी मिली है। उन्होंने बताया कि स्काउट एवं गाइड का सबसे बड़ा कार्यक्रम ‘राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी' 4 जनवरी से 10 जनवरी, 2023 तक पाली जिले के रोहट में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान की मेजबनी में होने वाली ‘भारत स्काउट्स एंड गाइड्स' की 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में 1500 विदेशी सहित पूरे देश से 35 हजार से अधिक स्काउट एवं गाइड हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत ने जम्बूरी के आयोजन के लिए 24 करोड़ 70 लाख रुपये के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है। सात दिन के इस कार्यक्रम में एकीकृत खेल, मार्च पास्ट, लोक नृत्य, शारीरिक प्रदर्शन, राज्य दिवस प्रदर्शनी और बैंड प्रदर्शन जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment