सूने मकान के 6 ताले तोड़ की चोरी...एक किलो चांदी, 15 तोल सोना, 60 हजार की नगदी पार
बांसवाड़ा। सूने मकान में वारदात कर चोर एक किलो चांदी, 15 तोला सोना और 60 हजार की नगदी ले गए। मैन गेट के दरवाजे पर लगे ताले सहित चोरों ने भीतर कमरों में लगे हुए 6 ताले तोड़े। वहीं, किराएदार के कमरे का ताला तोडऩे के बावजूद चोर भीतर नहीं गए।
पुलिस ने बताया कि मामला कोतवाली थाने के हाउसिंग बोर्ड इलाके का है। हाउसिंग बोर्ड निवासी अशोक कुमार चौधरी पुत्र शंकरलाल चौधरी ने बताया कि उनका पैतृक गांव भूंगड़ा में है। बीती शाम पारवारिक कारणों के चलते वह परिवार के साथ शाम साढ़े 7 बजे भूंगड़ा को निकले थे। घनी आबादी वाले इलाके में घर होने के कारण किसी को रात में सुलाया भी नहीं था। पड़ोसियों के हिसाब से रात 1 बजे तक मकान के बाहर ताला लटका था। सुबह करीब पौने 8 बजे पड़ोसियों को वारदात का पता चला तो मकान मालिक को इसकी सूचना दी। पीडि़त अशोक चौधरी ने बताया कि चोर उनके घर से 250-250 ग्राम वजनी चांदी की चार पायजेब, दो सोने की चैन, एक सोने का ब्रेसलेट, चार सोने की अंगूठी, मकान मालिक के कमरे से 50 हजार और फस्र्ट फ्लोर पर बेटे के कमरे से 10 हजार की नगदी ले गए।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment