कार के डिवाइडर से टकराने से चार लोगों की मौत, दो घायल
आजमगढ़. जिले के बरदाह इलाके में शनिवार को एक कार के सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक पिता-पुत्री समेत चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। बरदाह थाना के प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब कार पहले डिवाइडर, फिर पुल से टकरा गई और इसके बाद एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि कार आजमगढ़ से जौनपुर जा रही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान पिंटू यादव (22), श्रीप्रकाश (30), उनकी बेटी अनोखी (3) और सुशील उर्फ बिट्टू (29) के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।



.jpg)
.jpg)



.jpeg)

Leave A Comment