घूमकर कार से घर लौट रहे थे पांच दोस्त, कार को पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी, चालक ट्रक सहित हुआ फरार
अजमेर।अजमेर जिले के बांदनवाड़ा के निकट रविवार सुबह अज्ञात ट्रक ने होटल के बाहर खड़ी कार को पीछे से टक्कर मारी और चालक बाद में ट्रक लेकर फरार हो गया। कार में सवार पांचों दोस्त चोटिल हो गए। एक के सिर में चोट आई और उसे भी बांदनवाड़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पांचों दोस्त उज्जैन घूमने के लिए गए थे और वापस घर लौट रहे थे। बीच रास्ते में यह हादसा हो गया। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
चौकी प्रभारी गिरधारी सिंह ने बताया कि पुलिस ने कुशालपुरा, रायपुर पाली निवासी स्विफ्ट डिजायर कार के चालक मुकेश मुकेश पुत्र केशाराम सुथार ने बताया कि वह और उसके दोस्त कुशालपुरा निवासी विमल कुमार सुथार, अशोक कुमार प्रजापत, अरूण मेघवाल, जेतारण निवासी दिलीप जांगिड़ 26 अगस्त को गांव से रवाना हुए और उज्जैन घूमकर 28 अगस्त की सुबह लौट रहे थे। बांदनवाड़ा के निकट रोड से बीस फीट दूर होटल पर आराम करने के लिए रुक गए। वहां सभी गाड़ी में ही बैठे थे। इसी दौरान तेज गति से आए एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया। पांचों के ही चोट लगी लेकिन अरूण के सिर में चोट ज्यादा लगी, उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उसका उपचार कराया। सूचना पर पुलिस पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस को अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी है। चौकी प्रभारी गिरधारी सिंह नेबताया की पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



.jpg)
.jpg)



.jpeg)

Leave A Comment