समुद्र में नहाते समय तीन लोग डूबे, एक लापता
भावनगर । गुजरात के भावनगर जिले में एक मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद अरब सागर में नहाने के दौरान तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति लापता हो गया। बचाव दल के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना शनिवार शाम उस समय हुई, जब भावनगर के कोलियाक गांव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पास के एक टापू पर स्थित निष्कलंक महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए जमा हुए थे। भावनगर दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पहले, आणंद जिला निवासी तखुबा सरवैया मंदिर के पास समुद्र में नहाने के दौरान पानी में बह गया।'' उन्होंने बताया कि बचाव दल काफी मशक्कत के बाद सरवैया तक पहुंचने में कामयाब रहा। सरवैया को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी के मुताबिक, कुछ देर बाद 16-17 साल के तीन किशोर भी समुद्र में नहाने के दौरान बह गए और डूबने लगे। उन्होंने बताया कि गोताखोरों की एक टीम ने बचाव अभियान चलाया और तीनों किशोरों में से दो के शव बाहर निकाले, जिनकी पहचान ध्रुव राजसिंह जडेजा (16) और हर्ष चिमारिया (16) के रूप में हुई है। अधिकारी के अनुसार, तीसरा किशोर हार्दिक परमार (17) अब भी लापता है और उसकी तलाश की जा रही है।

.jpg)

.jpg)
.jpg)



.jpeg)

Leave A Comment