.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वर्ष 2030 तक भारत में 50 प्रतिशत ऊर्जा उत्पादन गैर-जीवाश्म ईंधन से होगा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि 2030 तक भारत के ऊर्जा उत्पादन का पचास प्रतिशत गैर-जीवाश्म ईंधन से होने लगेगा और 2070 तक भारत शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल कर लेगा। श्री मोदी ने कहा कि देश में इलैक्ट्रिक वाहनों की बढती मांग के साथ इस दिशा में एक मौन क्रांति हो रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों ने इलैक्ट्रिक वाहन क्षेत्र के लिए प्रोत्साहनों और सब्सिडी का विस्तार किया है। प्रधानमंत्री कल गांधीनगर में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के भारत में चालीस वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने 13 वर्ष पूर्व सुजुकी के अध्यक्ष के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा कि जब कंपनी ने गुजरात में संयंत्र लगाने में रूचि दिखलाई तो उन्हें विश्वास था कि कंपनी को हर वर्ष यह एहसास होगा कि गुजरात विकास के प्रति कितना कृतसंकल्प है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे जापान के अनुभव देश में लौटाने के लिए गुजरात में मिनी जापान बनाना चाहते थे।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment