सरकार आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के दौरान पांच सौ 18 लाख टन चावल की खरीद करेगी
नई दिल्ली। सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के दौरान पांच सौ 18 लाख टन धान की खरीद का आकलन किया है। पिछले वर्ष करीब पांच सौ नौ लाख टन धान की खरीद हुई थी। खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव ने मंगलवार को नई दिल्ली में राज्यों के खाद्य सचिवों तथा भारतीय खाद्य निगम के साथ बैठक में खरीफ फसल के खरीद प्रबंधों पर चर्चा की।
बैठक के दौरान धान की व्यवस्थित खरीद, कम ब्याज दरों पर उधार लेने और खरीद की लागत कम करने, मोटे अनाज को बढ़ावा देने तथा खाद्य सब्सिडी दावों का ऑनलाइन निपटारा करने पर चर्चा हुई। श्री सुधांशु पांडेय ने कहा कि मोटे अनाज की खरीद पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
खाद्य और सार्वजनिक वितरण सचिव ने पैकेजिंग सामग्री की कमी की समस्या की ओर ध्यान दिलाया। बताया गया कि पैकेजिंग सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करना चुनौती भरा काम हो गया है क्योंकि जूट मिलों से केवल 50 प्रतिशत मांग की आपूर्ति ही की जा रही है। श्री पांडेय ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए विभाग जूट का उत्पादन और उपलब्धता बढ़ाने की संभावनाओँ का पता लगाने के लिए नई तकनीक जैसे स्मार्ट जूट बैग का परीक्षण कर रहा है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment