दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना आम आदमी पार्टी के नेताओं पर अपने विरुद्ध निराधार आरोप लगाने के लिए मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर अपने खिलाफ निराधार आरोप लगाने के लिए मानहानि का मुकदमा दायर करने का फैसला किया है। आम आदमी पार्टी के इन नेताओं में आतिशी, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और जैस्मिन शाह शामिल हैं। इन नेताओं ने उपराज्यपाल के खिलाफ खादी और ग्रामोद्योग आयोग से संबंधित 2016 के एक मामले में उपराज्यपाल का नाम जोड़ने और उनके खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और बदनाम करने वाले आरोप लागाए। दिल्ली के उपराज्यपाल ने लोगों का ध्यान भटकाने वाले इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए आम आदमी पार्टी नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला किया है।








.jpeg)

Leave A Comment