टिक टॉक स्टार की 21 साल की उम्र में मौत, स्काई डाइविंग के दौरान पैराशूट नहीं खुला...!
नई दिल्ली। टिकटॉक स्टार और सोशल मीडिया सेंसेशन तान्या परदाजी का निधन हो गया है। 21 साल की उम्र में तान्या परदाजी दुनिया को अलविदा कह गईं। स्काई डाइविंग के दौरान हुई दुर्घटना में उनकी जान चली गई। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार सोलो स्काईडाइविंग के दौरान उनका पैराशूट नहीं खुला जिसकी वजह से गिरकर उनकी मौत हो गई।
तान्या को स्काइडाइविंग का बहुत शौक था। 27 अगस्त को वह सोलो स्काइडाइविंग के लिए गई थीं लेकिन इस उनके लिए खतरनाक साबित हुआ। बताया जा रहा है कि इस दौरान उनका पैराशूट नहीं खुला और वह सीधे जमीन पर जा टकराईं। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तान्या परदाजी की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी। वह मिस कनाडा के सेमीफाइनल तक भी पहुंच चुकी थीं। टिक टॉक पर उनके लगभग एक लाख फॉलोअर्स थे। तान्या परदाजी कनाडा की एक टिकटॉकर और ब्यूटी क्वीन थीं। उनके टिक टॉक प्रोफाइल में मौजूदा समय में 2 मिलियन से अधिक लाइक्स के साथ 95.4्य फॉलोअर्स हैं। वह टोरंटो विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र की छात्रा थीं और यूनिवर्सिटी की चीयरलीडिंग टीम का भी हिस्सा थीं। उनके असामयिक निधन के बाद यूनिवर्सिटी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
--








.jpg)

Leave A Comment