करंट की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत
औरैया । औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के जैतपुर जमालीपुर में करंट की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जैतपुर जमालीपुर के रहने वाले विजय सिंह (55) पुत्र शोवरन सिंह सोमवार की दोपहर में अपनी बकरी का उपचार कराए जाने के लिए औरैया जाने की बात कहकर घर से निकला था। जब देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी। इस पर परिजनों ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई।
पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर अधेड़ की गुमशुदगी दर्ज करते हुए तलाश किए जाने का आश्वासन दिया। वहीं मंगलवार की सुबह जब ग्रामीण रोज की तरह गुजर रहे थे तो उन्होंने पिंटू के खेत के पास एक बाइक खड़ी देखी। आसपास तलाश करने पर पिंटू के खेत से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित नलकूप के लिए बनाए गए कुएं में एक शव पड़ा हुआ देखा।








.jpg)

Leave A Comment