आईआईटी के छात्र ने लगाई फांसी !....हॉस्टल के कमरे में शव लटकता मिला
कानपुर (उप्र)। कानपुर आईआईटी के एक छात्र ने मंगलवार की रात कथित रूप से खुदकुशी कर ली है। हॉस्टल के कमरे ने उसका शव फांसी में लटकता पाया गया है। मृतक छात्र प्रशांत सिंह (उम्र 32 साल) आईआईटी में मैकेनिकल में पीएचडी कर रहा था।
घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर लिए। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में प्रशांत के गले में निशान और सलाइवा निकला मिला। इससे साफ तौर पर स्पष्ट है कि प्रशांत ने सुसाइड किया था, लेकिन उसने सुसाइड क्यों किया ? इसका जवाब कोई नहीं दे सका। फोरेंसिक टीम ने छात्र का लैपटॉप, मोबाइल फोन और कैमरा सील कर अपने कब्जे में ले लिया। टीम मंगलवार की देर रात तक सुसाइड नोट की तलाश में जुटी रही। पुलिस मृतक के मोबाइल नंबर की सीडीआर भी खंगालने में जुटी है। इधर प्रशांत की खुदकुशी करने की सूचना जैसे ही परिवार वालों को हुई, घर में कोहराम मच गया। छात्र के परिजन वाराणसी के तरिया गांव के रहने वाले हैं।
कल्याणपुर के इंसपेक्टर ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 10 बजे हॉस्टल में रहने वाली साथी छात्रों ने प्रशांत के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकि काफी आवाज देने के बाद भी प्रशांत ने जब दरवाजा नहीं खोला तो छात्रों नेे आईटीआई प्रशासन को इसकी जानकारी दी। प्रशासन ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो वहां पर प्रशांत का शव फांसी में लटकते हुए पाया। प्रशांत को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी ती। प्रशांत की मौत की सूचना मिलते ही पूरे संस्थान में सन्नाटा पसर गया। संस्थान में कार्यरत सभी प्रोफेसर, अधिकारी और छात्र स्तब्ध हैं।






.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment