हिट एंड रन...फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कुचला दो की मौत...एक गंभीर...
गोरखपुर। गोरखपुर में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। गोरखनाथ ओवरब्रिज के फुटपाथ पर सो रहे तीन मजदूर हिट-एंड-रन का शिकार हो गए। तेज रफ्तार कार ने मजदूरों को कुचल दिया। इनमें दो की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने नेपाल से आ रहे कार सवार चार आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया है।
एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि मंगलवार की रात कार सवार 4 युवक नेपाल से गोरखपुर लौट रहे थे। गोरखनाथ मंदिर की तरफ से आ रही कार ओवरब्रिज मोड़ पर रेलिंग से टकरा गई। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कुचलते हुए बीच सड़क पर पलट गई। हादसे में देवरिया जिले के रामपुर कारखाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी उमेश मौर्य (30) और 50 वर्षीय दो अन्य मजदूर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची कोतवाली और गोरखनाथ थाना पुलिस घायलों को जिला अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। उमेश मौर्य का इलाज चल रहा है। फिलहाल हादसे में मरने वालों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। कोतवाली पुलिस आरोपियों हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कोतवाली सीओ रत्नेश्वर सिंह ने बताया कि हादसे में मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है।








.jpg)

Leave A Comment