45 साल की महिला को 13 साल छोटे दोस्त ने ठगा...!
इंदौर। 45 साल की हाईप्रोफाइल महिला से दोस्ती कर 75 लाख रुपए की डेढ़ किलो जूलरी की ठगी का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने छह महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार किया। टीआई संतोष दूधी ने बताया कि आरोपी राहुल ने यह गहने गेम्बलिंग के शौक में उड़ा दिए। गोल्ड का कुछ हिस्सा बेचा भी है।
टीआई संतोष दूधी ने बताया कि महालक्ष्मी नगर में रहने वाले संदीप ने बताया था कि पत्नी से दोस्ती कर बडऩगर, उज्जैन के आरोपी राहुल ने लाखों रुपये कीमत के गहने ठग लिए। आरोपी राहुल करीब छह महीने से पुलिस को छका रहा था। टीम को जानकारी लगी कि वीणा नगर इंदौर स्थित आरोपी अपने घर पर आया हुआ है। वहां से गिरफ्तार किया है।
टीआई संतोष दूधी ने बताया कि अक्टूबर 2019 में एक गरबा पंडाल के दौरान 32 वर्षीय आरोपी राहुल से महिला का एक सामान्य परिचय हुआ था। एक महीने बाद राहुल ने इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी ओर वॉट्सऐप का नंबर ले लिया। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। 2020 में लॉकडाउन लगने के दौरान आरोपी राहुल ने उससे कहा कि पिता की तबीयत काफी खराब है। हार्ट प्राब्लम है। आरोपी ने इस दौरान झांसे में लिया और उससे डेढ़ किलो सोना और एक किलो के लगभग चांदी के साथ एक लाख रुपए नगद ले लिए। इसके एवज में आरोपी राहुल ने करीब 40 लाख रुपए का चेक देने के बाद कुछ समय में जूलरी लौटाने की बात कही।
बताया जाता है कि 2021 में आरोपी राहुल ने जूलरी वापस करने के लिए पीडि़ता को भरोसा दिलाया था। उसने यह कहकर जेवर नहीं दिए कि उसका भाई एक मामले में जेल में बंद है। नवंबर 2021 में जब पति ने महिला से पूजा के लिए जेवर मांगे तो पता चला कि उसने पूरे जेवर आरोपी लड़के को दे दिए हैं और वह भाग चुका है। सुनते ही पीडि़ता के पति की पैर तले जमीन खिसक गई।
आरोपी ने महिला को बताया था कि मेरे दोस्तों के पास ये जेवर रखे हुए हैं। उसे वह समय मिलते ही जल्द वापस दे देगा। इसके बाद आरोपी राहुल अपना मोबाइल बंद कर लिया। आरोपी राहुल ने ज्वेलरी लेने के एवज में 40 लाख का चेक संदीप की पत्नी को दिया था। 2022 में उन्होंने चेक को बैक में लगाया तो पता चला कि उक्त बैक में पूरा अकाउंट खाली है। मामले में दंपति ने वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की। जिसके बाद मामले में पुलिस ने राहुल को आरोपी बनाया। पुलिस के मुताबिक आरोपी मुंबई और गोवा में जुआ खेलने का शौकीन है। उसने कुछ जेवर बेचकर उसे ठिकाने लगा दिया।








.jpg)

Leave A Comment