बच्चे को बचाते हुए खुद डूब गए दो भाई...!
भीलवाड़ा। एनीकट में डूब रहे बच्चे को बचाने के चक्कर में दो भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई किनारे तक नहीं पहुंच पाए और डूब गए। हादसा जलझूलनी एकादशी के दौरान ठाकुरजी को जल विहार के दौरान हुआ। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला।
करेड़ा थानाधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि मामला भीलवाड़ा के मांडल इलाके का है। मांडल थाना पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम को छाजवों का खेड़ा ग्रामीणों ने भगवान चारभुजा नाथ को एनीकट में जल विहार करवाया जा रहा था। इस दौरान गांव में ही रहने वाला 14 साल का राहुल पुत्र किशन लाल कुमावत एनीकट में डूब गया। राहुल को डूबता देख मौके पर मौजूद दो सगे भाई गोपाल (16) और बबलू कुमावत (18) एनीकट में कूद गए। दोनों ने राहुल को डूबने से बचा लिया। लेकिन दोनों एनीकट के किनारे तक नहीं पहुंच पाए और डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को एनीकट से निकलवा कर पोस्टमार्टम किया गया।
करेड़ा थानाधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि धुवाला ग्राम पंचायत के मेफलास का खेड़ा में ठाकुर जी को जल विहार कराने के लिए शाम धुवाला पीपला का तालाब पर लेकर गए। ठाकुरजी को जल विहार कराकर पुजारी वापस लौट गए। इस दौरान कुछ बच्चे तालाब के अंदर ही नहा रहे थे। तभी अचानक 18 साल का मुकेश पुत्र रूपा तेली और 10 साल का प्रवीण पुत्र नगजीराम सुथार गहरे गड्ढे में डूब गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला हॉस्पिटल लाया गया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक मुकेश कॉलेज में फस्र्ट ईयर का स्टूडेंट है। प्रवीण कक्षा 6 का स्टूडेंट था।








.jpg)

Leave A Comment