भारत ने बांग्लादेश के व्यावसायिक समुदाय को दूसरे देशों में सामान भेजने के लिए भारतीय बंदरगाहों के इस्तेमाल के लिए आमंत्रित किया
नई दिल्ली। भारत ने बांग्लादेश के व्यापारिक समुदाय को अन्य देशों में अपना सामान भेजने के लिए भारतीय बंदरगाहों का उपयोग करने के लिए आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा के दौरान जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि भारत ने सूचित किया कि उसने निर्दिष्ट जमीनी सीमा शुल्क केन्द्रों, हवाई अड्डों और बंदरगाहों के माध्यम से अपने उत्पादों को अन्य देशों में निर्यात करने के लिए बांग्लादेश को मुफ्त पारगमन की पेशकश की है।
भारत बांग्लादेश को अपने उत्पादों को नेपाल और भूटान निर्यात करने के लिए मुफ्त पारगमन भी प्रदान करता रहा है। बांग्लादेश ने हाल ही में शुरू किए गए चिलाहाटी-हल्दीबाड़ी मार्ग के माध्यम से भूटान के साथ रेल संपर्क का भी अनुरोध किया। भारत इसकी व्यवहार्यता और उपयोग के आधार पर अनुरोध के बारे में विचार करने के लिए सहमत हो गया है।उप-क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देने के लिए, भारत ने बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल में हिली से मेघालय के महेंद्रगंज तक एक राजमार्ग सहित नई उप-क्षेत्रीय सम्पर्क परियोजनाएं शुरू करने के लिए सहयोग का अनुरोध किया। दोनों नेताओं ने चटोग्राम और मोंगला बंदरगाहों के उपयोग पर समझौते के तहत ट्रायल रन के सफल समापन का स्वागत किया। दोनों देशों ने जल्द से जल्द इसके पूर्ण संचालन की आशा व्यक्त की।








.jpg)

Leave A Comment