देश में 2021-22 में खाद्यान्न उत्पादन तीन हजार 157 लाख टन से अधिक होने का अनुमान
नई दिल्ली। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि देश में 2021-22 में खाद्यान्न उत्पादन तीन हजार 157 लाख टन से अधिक होने का अनुमान है। यह 2020-21 की तुलना में 50 लाख टन अधिक है। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान दलहन उत्पादन दो सौ 77 लाख टन और तिलहन का लगभग तीन सौ 77 लाख टन होने का अनुमान है। श्री तोमर ने बुधवार को नई दिल्ली में रबी अभियान 2022-23 के लिए कृषि पर राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें संयुक्त रूप से कृषि क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उत्पादन के मामले में काफी काम हुआ है, जिससे खाद्यान्न, दलहन और तिलहन के उत्पादन में बढोतरी हुई है।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को उनकी फसल के नुकसान के मुआवजे के रूप में एक लाख 22 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी किसानों को इस योजना के अंतर्गत लाया जाना चाहिए।








.jpg)

Leave A Comment