पत्नी की हत्या कर आत्महत्या की...!
नयी दिल्ली. दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में 42 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पत्नी की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात की है और आरोपी की पहचान नीरज के तौर पर हुई है। उसने अपने एक बेटे पर भी हमला किया था। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि आरोपी नीरज ने अपनी पत्नी पर हमला करने के बाद आत्महत्या कर ली। पत्नी की कलाई और गले पर चोट के निशान हैं। हालांकि, पोस्टमॉर्ट रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात करीब सवा नौ बजे लक्ष्मी नगर थाने वेस्ट गुरु आनंद नगर में झगड़ा होने और हमला करने की सूचना देने के लिए फोन आए थे। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर आरोपी नीरज और उनकी पत्नी ज्योति गंभीर रूप से घायल मिले, जबकि उनके 13 वर्षीय बेटे के हाथ पर भी चोट लगी थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां आरोपी नीरज और ज्योति ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि दम्पति के बीच काफी झगड़े होते थे और वे अलग रहते थे।








.jpg)

Leave A Comment