प्रवर्तन निदेशालय कोलकाता में मोबाईल गेम एप्लिकेशन धोखाधडी मामले में छह परिसरों में छापे मारे, सात करोड रुपये से अधिक की नगद राशि बरामद की है
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय-ईडी शनिवार को कोलकाता में मोबाइल गेम एप्लिकेशन संबंधित जांच के सिलसिले में छह परिसरों में तलाशी अभियान चला रहा है। तलाशी के दौरान परिसर से सात करोड़ रुपये से अधिक की बडी रकम बरामद हुई है। आमिर खान नाम के एक व्यक्ति ने जनता को धोखा देने के उद्देश्य से ई-नगेट्स नाम का एक मोबाइल गेमिंग ऐप की शुरूआत की थी। शुरूआत में उपयोगकर्ताओं को कमीशन का लालच दिया गया और शेष राशि को बिना किसी परेशानी के निकालने का विकल्प दिया गया। इससे उपयोगकर्ताओं में विश्वास पैदा हुआ और उन्होंने ज्यादा कमीशन के लालच में बडी राशि निवेश करना शुरू कर दिया और अधिक संख्या में खरीद ऑर्डर देना शुरू कर दिया। जनता से अच्छी खासी रकम वसूलने के बाद अचानक सिस्टम अपग्रेडेशन के बहाने ऐप से निकासी बंद कर दी गई। इसके बाद, प्रोफ़ाइल समेत ऐप सर्वर से सारा डेटा और जानकारी हटा दी गई तब जाकर लोगों को जालसाझी समझ में आई।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment