एनएफडीसी सत्यजीत रे पर पोस्टर डिजाइन प्रतिस्पर्धा का आयोजन कर रहा
कोलकाता| राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) ने दिवंगत फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया है। प्रतियोगिता के लिए आवेदन 23 सितंबर तक स्वीकार किये जाएंगे। एनएफडीसी के प्रबंध निदेशक रविंदर भाकर ने कहा कि प्रतियोगिता का विषय ‘केवल और केवल रे‘ है। भाकर ने कहा, ‘‘वह ना केवल एक महान निर्देशक थे, बल्कि एक प्रतिभाशाली चित्रकार, लेखक और संगीतकार भी थे, वे विविध रचनात्मक प्रतिभा के धनी थे। उनके अधिकांश फिल्म पोस्टर स्वयं रे द्वारा डिजाइन किए गए थे। यह प्रतियोगिता रे की जयंती के 101 साल पूरे होने पर उनकी बहुमुखी क्षमता के प्रति एक श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि पहले तीन विजेताओं को पुरस्कार मिलेगा, जबकि 72 अन्य को प्रशंसा पत्र मिलेगा। उनके सभी पोस्टर 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में प्रदर्शित किए जाएंगे। ऑनलाइन प्रतियोगिता में 18 वर्ष और इससे अधिक उम्र के भारतीय नागरिक भाग ले सकेंगे। एनएफडीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कला, दृश्य संचार के साथ-साथ ग्राफिक डिजाइन और चित्रण कौशल वाले रचनात्मक पेशेवर व्यक्ति, जो डिजिटल उपकरणों का उपयोग करने में पारंगत हैं, प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पात्र हैं।'' प्रवक्ता ने कहा कि विजेता डिजाइनर को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि पहले और दूसरे उपविजेता को क्रमशः 75,000 रुपये और 50,000 रुपये मिलेंगे। 53वां आईएफएफआई गोवा में 20 से 28 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment