चिकित्सकों ने 'वैक्यूम पंप' की मदद से प्रसव प्रक्रिया पूरी की
जालना(महाराष्ट्र),। महाराष्ट्र में जालना जिले के एक सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने रीढ़ की हड्डी की बीमारी से पीड़ित एक महिला के प्रसव की प्रक्रिया 'वैक्यूम पंप' की मदद से पूरी की। अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि यह प्रक्रिया गुरुवार को गवर्नमेंट वुमंस हॉस्पिटल में की गई थी। उन्होंने बताया कि घनसावंगी तहसील स्थित रानी उंचेगांव गांव की रहने वाली गोदावरी सुंदरलाल (21) महिला 'किफोस्कोलियोसिस' रोग से पीड़ित है। इस रोग के कारण रीढ़ की हड्डी टेढ़ी हो जाती है। चिकित्सक ने बताया कि रोग के कारण गर्भाशय में शिशु के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी और महिला के रक्त में प्लेटलेट घट कर 78,000 तक रह गये थे जिससे महिला का ऑपरेशन करना मुश्किल था। अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर. एस. पाटिल ने बताया, ''महिला की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, हमने वैक्यूम पंप की सहायता से प्रसव प्रक्रिया करने का फैसला किया। चिकित्सकों सहित कम से कम 17 चिकित्साकर्मियों को इस कार्य में लगाया गया था। दो घंटे की कोशिश के बाद, महिला ने एक शिशु को जन्म दिया।'' उन्होंने बताया कि महिला और नवजात दोनों की हालत स्थिर है।पाटिल ने बताया कि जब प्रसव प्रक्रिया में रुकावट आती है और प्रसव जल्द कराना जरूरी हो जाता है तब इस प्रक्रिया की मदद ली जाती है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment