केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अमरीकी निवेशकों को भारत में सड़क और राजमार्ग परियोजनाओं में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया
नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अमरीका के निवेशकों से भारत में सड़क और राजमार्ग परियोजनाओं में निवेश करने का आह्वान किया है। श्री गडकरी ने अमरीका और भारत की साझेदारी को स्वाभाविक बताया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने परस्पर आर्थिक वृद्धि में योगदान दिया है। सोमवार को नई दिल्ली में भारत-अमरीका आर्थिक शिखर सम्मेलन का वर्चुअली उद्घाटन करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि इस 19वें शिखर सम्मेलन का विषय है- अगले 25 वर्ष के लिए नया कार्यक्रम। उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच संबंध प्रगाढ़ करने के लिए रूपरेखा तय होगी।
श्री गडकरी ने कहा कि सड़क संबंधी बुनियादी ढांचा भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि लगभग 70 प्रतिशत माल ढुलाई और लगभग 90 प्रतिशत यात्री परिवहन के लिए सड़क नेटवर्क का उपयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क लगभग एक लाख 47 हजार किलोमीटर हो गया है जो 2014 में 91 हजार किलोमीटर था।
श्री गडकरी ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन के माध्यम से ढांचागत विकास के लिए दस खरब 40 करोड डॉलर निवेश कर रही है। 2019 से 2025 की अवधि में इस राशि का 19 प्रतिशत सड़क क्षेत्र पर खर्च किया जायेगा।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment