दो भाइयों को दोस्त ने चाकू मारा!! आरोपी गिरफ्तार
नयी दिल्ली । उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में मामूली कहासुनी के बाद दो भाइयों को उनके एक दोस्त ने कथित तौर पर चाकू मार दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी सिद्धांत अहोचिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों में से एक की पहचान प्रिंस (20) के रूप में हुई है, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसके भाई मिहिर (21) का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार रात सब्जी मंडी इलाके में हुई। आरोपी सिद्धांत अहोचिया ने दोनों भाइयों पर चाकू से कई वार किए। उन्होंने कहा कि आरोपी और पीड़ित दोनों ही दोस्त थे और एक ही मुहल्ले में रहते थे।
उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने कहा कि जांच से पता चला है कि रविवार को रात करीब पौने नौ बजे विवाद के दौरान आरोपी सिद्धांत ने प्रिंस और उसके भाई पर कई बार चाकू से हमला किया। पूछताछ में पता चला कि मृतक प्रिंस और उसके बड़े भाई मिहिर द्वारा आरोपी सिद्धांत को पिछले कुछ दिनों से परेशान किया जा रहा था। दोनों भाई सिद्धांत की जीवनशैली और रिश्तों को लेकर उसे ताना मारा करते थे। पुलिस ने आरोपी सिद्धांत को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment