प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कल उज्बेकिस्तान की दो दिन की यात्रा पर रवाना होंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कल से वहां के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। वे उजबेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिरजीयोयेव के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि बैठक में संगठन के नेता पिछले दो दशकों में संगठन की गतिविधियों की समीक्षा और भविष्य में बहुपक्षीय सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा कर सकते हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि शंघाई सहयोग संगठन शिखर बैठक में सदस्य देश, प्रेक्षक देश, संगठन के महासचिव, संगठन के क्षेत्रीय आतंकरोधी ढांचे के कार्यकारी निदेशक, तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति और अन्य आमंत्रित अतिथि शामिल होंगे।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment