बेटी करना चाहती थी मनपसंद शादी.! पिता ने मार दी गोली !
अलीगढ़ (उप्र)। नगर में एक पिता द्वारा अपनी ही बेटी की कथित रूप से गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इसका खुलासा खुद पिता ने थाने पहुंचकर किया। थाने में आरोपी पिता ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कहा कि उसकी बेटी दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम विवाह करना चाहती थी। इस वजह से उसने उसकी हत्या कर दी। उसने पुलिस से खुद को गिरफ्तार करने के लिए कहा। पुलिस ने आरोपी के घर पहुंच कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने तमंचा भी बरामद कर लिया है।
मामला थाना बरला क्षेत्र के एक गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की 16 साल की बेटी का पड़ोस के गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके चलते डेढ़ माह पहले वह अपने प्रेमी के साथ चली गई थी, लेकिन परिवार के दबाव के चलते वह वापस आ गई। मामला पंचायत तक पहुंचा तो पंचों ने फैसला लिया कि लड़की अपने परिवार और लड़का अपने परिवार के साथ रहेगा। बाद में किशोरी फिर से अपने प्रेमी के साथ विवाह की जिद करने लगी। गुरुवार रात को पिता और पुत्री के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी पिता ने तमंचे से अपनी बेटी को गोली मार दी। घटना के बाद से परिवार वाले फरार हो गए। एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि आरोपी पिता ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी और अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी बेटी दूसरे समुदाय के युवक प्रेम विवाह से शादी करना चाहती थी। इसकी वजह से उसने उसकी हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। (प्रतीकात्मक फोटो)







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment