प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉजिस्टिक नीति का शुभारंभ किया, कहा - यह नीति भारत में कुशल आवागमन व्यवस्था के लिए व्यापक प्रयास
नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति भारत में आवागमन व्यवस्था की दक्षता बढ़ाने के लिए व्यापक प्रयास है। प्रधानमंत्री ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति का शुभारंभ किया। श्री मोदी ने कहा कि इस नीति के शुभारंभ और चीतों की पुनर्स्थापना के बीच एक संबंध है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि देश की लॉजिस्टिक्स व्यवस्था चीते की गति के समान चले। श्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति पिछले आठ वर्षों के विचारों, परिकल्पना और रणनीतिक योजना का सामूहिक प्रयास है। उन्होंने कहा कि देश के निर्यात में सुधार के लिए 40 एयर कार्गो टर्मिनल बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत की मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर की परिकल्पना दुनिया भर में गूंज रही है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में 35 मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment