रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत एक लाख सात हजार से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया
नई दिल्ली। रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत एक लाख सात हजार से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन के अवसर पर कल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने पंद्रह दिवसीय देशव्यापी स्वैच्छिक रक्तदान अभियान की शुरुआत की थी। ई-रक्त कोष पोर्टल पर पंजीकृत दो लाख चौदह हजार से अधिक रक्तदाताओं के साथ इस अभियान के लिए अब तक छह हजार से अधिक शिविरों का पंजीकरण किया जा चुका है। श्री मांडविया ने कहा कि 87 हजार 137 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर पहले ही दिन नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment