दूध को लेकर विवाद पर दंपति ने जहर खाकर दी जान... !
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में दूध को लेकर हुए विवाद के बाद एक दंपति ने कथित तौर पर जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान झारखंड की रहने वाली जूही (22) और उसके पति सुशांत घोष (25) के रूप में की गई है जो पश्चिम बंगाल के रामपुरा का निवासी था। दंपति चौमा गांव में किराये पर रहते थे और घोष दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता था। शनिवार रात को जूही ने दूध-रोटी खाने की इच्छा जाहिर की और घोष दुकान से दूध ले आया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि दूध को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और रात 10 बजे के करीब सुशांत घोष ने कथित तौर पर कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे मेट्रो अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी तबियत बिगड़ गई और दो घंटे बाद उसकी मौत हो गई। पति की मौत की सूचना पाकर जूही ने भी उसी रात जहर खा लिया और उसकी भी मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लिया।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment