मकान गिरा...! पति-पत्नी और 2 साल की बेटी की मलबे में दबकर जान गई, बुजुर्ग मां घायल...
देवरिया। देवरिया में सोमवार तड़के 3 बजे जर्जर मकान गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो साल की बेटी और उसके माता-पिता हैं। एक महिला को हल्की चोट आई। हादसा अंसारी रोड के पास का है। मौके पर एसपी संकल्प शर्मा, एसडीएम सदर सौरभ सिंह और सीओ श्रीयश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम बचाव कार्य में लगी रही।
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि मालवीय रोड पर कुलदीप बरनवाल का मकान है जो जर्जर हो चुका है। इसी मकान में दिलीप गोंड़ का परिवार किराए पर रहता था। सोमवार तड़के 3 बजे मकान का एक हिस्सा भरभराकर ढह गया। हादसे में दिलीप गोंड़ (35), उनकी पत्नी चांदनी (30) और दो साल की बेटी पायल की दबकर मौत हो गई। दिलीप गोंड़ की मां प्रभावती (65) उस समय किसी काम से उठी थीं, वह घर के बाहर आई थीं। इस वजह से उन्हें हल्की चोट आई।
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। कई थानों की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। दबे 4 लोगों को बाहर निकाल कर हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने दिलीप गोंड़, चांदनी और पायल को मृत घोषित कर दिया। मकान में और भी लोग मौजूद थे, लेकिन जिस तरफ दिलीप का परिवार रहता है, वही हिस्सा गिरा है। दिलीप लाइट-सजावट का काम करते थे।
--







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment