छात्रों के साथ अभद्र भाषा का उपयोग करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक हटाये गये
भोपाल/झाबुआ। मध्यप्रदेश में पॉलिटेक्निक छात्रों के साथ कथित तौर पर अभद्र भाषा का उपयोग करने के आरोप में झाबुआ जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद तिवारी को सोमवार को इस पद से हटा दिया गया। इस दुर्व्यवहार से जुड़े एक कथित ऑडियो के सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश सरकार ने उन्हें पद से हटाया। ‘मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश' के ट्विटर हैंडल पर चौहान का सोमवार को एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें वह प्रदेश के अधिकारियों को यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ‘‘झाबुआ पुलिस अधीक्षक को आप तत्काल हटाइये। वह जिस भाषा में बात कर रहे हैं, वह बहुत ही अशोभनीय है। बच्चों (पॉलिटेक्निक छात्रों) के साथ इस भाषा में ऐसे कोई कैसे बात कर सकता है। अभी इसी क्षण तुरंत हटा दें।'' मुख्यमंत्री ने इस घटना की विस्तृत जांच कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये हैं। इसके कुछ ही मिनटों बाद मध्यप्रदेश के गृह विभाग ने आदेश जारी कर झाबुआ पुलिस अधीक्षक तिवारी का तबादला कर पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के रूप में कर दिया। इसकी पुष्टि प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की है। वहीं, प्रसारित ऑडियो क्लिप के बारे में पूछे जाने पर आरोपी तिवारी ने बताया कि कल रात झाबुआ पोलिटेक्निक कॉलेज के दो समूह में झगड़ा हुआ होगा, क्योंकि मुझे उन्होंने फोन लगाया। तिवारी ने कहा कि उन्होंने कहा, ‘‘तुम लोग पढ़ने आए हो या कुत्तों की तरह लड़ने आए हो, दोनों को अंदर कर देंगे।'' आरोपी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उन्होंने उनके इन शब्दों को पकड़ लिया और इन्हें अभद्र भाषा बताया।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment