सीबीआई ने 93 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी मामले में रोटोमैक ग्लोबल के खिलाफ नया मामला दर्ज किया
नयी दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब नेशनल बैंक से कथित तौर 93 करोड़ रुपये का धोखाधड़ी करने के आरोप में कानपुर की कंपनी रोटोमैक ग्लोबल के खिलाफ मंगलवार को नयी प्राथमिकी दर्ज की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने कंपनी के निदेशक राहुल कोठारी और साधना कोठारी को भी प्राथमिकी में बतौर आरोपी नामजद किया है। सीबीआई ने भारतीय दंड संहिता की आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी की धारा एवं भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि कंपनी के निदेशक विक्रम कोठारी (मौत हो चुकी है) और राहुल कोठारी ने अन्य के साथ मिलकर ‘‘बेइमानी की मंशा'' से फर्जी कर्ज खाता, स्टाक दस्तावेज और अन्य वित्तीय दस्तावेज जमा कराए और बैंक से धोखाधड़ी की। सीबीआई ने प्राथमिकी में कहा कि उन्होंने फर्जी लेनदेन को जानकारी होते हुए वास्तविक दस्तावेज के तौर दिखाया और इससे बैंक को नुकसान हुआ, इस प्रकार उन्होंने बैंक से धोखाधड़ी की। अधिकारियों ने बताया कि रोटोमैक समूह की कंपनियों के खिलाफ पहले ही सात बैंकों के संघ से 3,695 करोड़ रुपये और बैंक ऑफ इंडिया से 806.75 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के दो मामलों में सीबीआई जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि मौजूदा कर्ज ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने वर्ष 2013 में स्वीकृत किया था, जिसका विलय पंजाब नेशनल बैंक में हो गया है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment