मुंबई के नावा शेवा बंदरगाह पर कंटेनर से 22 टन हेरोइन जब्त
मुंबई। मुंबई के नवा शेवा बंदरगाह पर बीस हजार टन से ज्यादा हेरोइन की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है। दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त एच. जी. एस. धालीवाल ने मीडिया को बताया कि जब्त की गई हेरोइन 22 टन से ज्यादा है और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक हजार 725 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि यह कनटेनर दिल्ली भेजा गया था। श्री धालीवाल ने बताया कि इससे पता चलता है कि देश में ड्रग्स का धंधा कितना फैलता जा रहा है और इनकी तस्करी के कैसे-कैसे तरीके अपनाये जा रहे हैं।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment