केमिस्ट की हत्या मामले में एक और गिरफ्तार, अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कहा है कि महाराष्ट्र के अमरावती में फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे की जून में की गयी हत्या के सिलसिले में बुधवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अमरावती के अल करीम नगर का निवासी आरोपी शईम अहमद उर्फ ‘शाहिम' केमिस्ट कोल्हे (54) की सनसनीखेज हत्या के मामले में गिरफ्तार किया जाने वाला 11 वां आरोपी है। कोल्हे 21 जून को अपनी दुकान बंद कर रात दस बजे जब घर लौट रहे थे तब उनके गले पर चाकू से वार किया गया था । इस हमले के बाद उनकी मौत हो गयी थी। पूर्व भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में व्हाट्सअप ग्रुप में कथित रूप से एक पोस्ट साझा करने को लेकर उनकी हत्या की गयी थी। एनआईए ने कहा कि ‘शाहिम' , ‘शाहिम माठे' , ‘मोनू' नाम से भी चर्चित आरोपी अहमद को इस हत्या की ‘साजिश में उसकी सक्रिय भूमिका' को लेकर गिरफ्तार किया गया है। इस संघीय एजेंसी ने उसकी गिरफ्तारी के लायक कोई पक्की सूचना देने पर दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी। प्रारंभ में अमरावती जिले के शहर कोतवानी थाने में 22 जून को मामला दर्ज किया गया था । बाद में एनआईए ने दो जुलाई को फिर मामला दर्ज किया। इस मामले के आरोपियों को 23 जून से 11 अगस्त के बीच गिरफ्तार किया गया। एनआईए ने कहा कि मामले में जांच जारी है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment