इलेक्ट्रिक बस के एसी में विस्फोट, 1 की मौत
बरेली। बरेली के मिनी बाइपास पर गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक बस में विस्फोट हो गया। इलेक्ट्रिक बस के एसी में नाइट्रोजन गैस डालते समय कंप्रेसर फटने से तेज धमाका हुआ। इसमें काम रहे 3 कर्मचारी धमाके से दूर जा गिरे। हादसे में इज्जतनगर के रहने वाले वर्कर विजय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शहर में स्मार्ट सिटी के तहत शहर में 15 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। बाइपास पर चार्जिंग प्वाइंट स्टेशन बना है। वहां बस नंबर यूपी 25 ईटी 6320 चार्ज हो रही थी। बस के अंदर ्रष्ट मेंटेनेंस का काम हो रहा था। दोपहर 11 बजकर 45 मिनट पर तीन कर्मचारी एसी के कंप्रेशर खोलकर नाइट्रोजन गैस भर रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज धमाका हुआ। इससे काम कर रहे कर्मचारी उछलकर कई मीटर दूर जा गिरे।
हादसा इतना भयानक था कि वर्कर विजय की अतडिय़ा बाहर निकल आईं। इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एसी टेक्नीशियन नरेंद्र कुमार, सर्विस इंजीनियर बबलू घायल हो गए। घटना के बाद बस के परखच्चे उड़ गए। बस के पुर्जे काफी दूर-दूर तक फैल गए। चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएम शिवाकांत द्विवेदी सहित कई अफसर मौके पर पहुंच गए।
चार्जिंग स्टेशन के मैनेजर सुरेंद्र कुमार ने बताया, बस में एसी सर्विस का काम चल रहा था। उसी वक्त धमाका हो गया। टेक्निकल टीम की जांच के बाद ही मामले में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। डीएम शिवकांत द्विवेदी ने कहा, विजय नाम के मैकनिक की मौत हुई है। 2 लोग घायल हुए हैं। घटना को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। इसके लिए 3 सदस्यीय जांच टीम बनाई गई है। इलेक्ट्रिक बस नगर निगम के अंतर्गत चल रही है। इसलिए इसकी जांच नगर निगम की टीम करेगी। टीम में टेक्निकल अफसर भी शामिल होंगे।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment