प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गांधीनगर-मुम्बई वन्दे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे
नई दिल्ली। नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात में गांधीनगर स्टेशन से गांधीनगर-मुंबई वंदेभारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। श्री मोदी अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री अम्बाजी से मुख्यमंत्री गौवंश पोषण योजना का भी शुभारंभ करेंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री गांधीनगर से इस ट्रेन में अहमदाबाद रेलवे स्टेशन की यात्रा करेंगे। श्री मोदी थलतेश्वर मेट्रो को हरि झंडी दिखाएंगे और कालूपुर स्टेशन से दूरदर्शन केन्द्र मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे। इस महत्वकांक्षी मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम चरण में बना 21 किलोमीटर का थलतेश्वर मार्ग पूर्व-पश्चिम अहमदाबाद को जोडेगा जबकि 19 किलोमीटर का एटीएमसी मोटेरा मार्ग शहर के उत्तर-दक्षिण क्षेत्र को जोड़ेगा। प्रधानमंत्री आज बनासकाठा में सात हजार 908 करोड़ रुपए की विविध परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इनमें तारंगाहिल, अब्रूहिल लाइन का शिलान्यास आठ हजार से अधिक आवासों का शिलान्यास और एक हजार 967 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए 53 हजार से अधिक आवासों का लोकार्पण शामिल है। प्रधानमंत्री अम्बाजी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और अम्बाजी के गब्बर में महाआरती में शामिल होंगे।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment