राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत 1145 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाएं मंजूर की गईं
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत एक हजार एक सौ 45 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाएं मंजूर की गई हैं। इसके तहत मल-जल निकास प्रबंधन, औद्योगिक प्रदूषण नियंत्रण, रिवर फ्रंट विकास और विकेन्द्रीकृत अपशिष्ट जलशोधन परियोजनाएं चलाई जाएंगी। इनमें पांच राज्यों - उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल में जल निकास प्रबंधन संबंधी आठ परियोजनाएं शामिल हैं।
इन परियोजनाओं को मिशन की 45वीं बैठक में मंजूरी दी गई थी।जल शक्ति मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राज्य के लिए स्वीकृत चार परियोजनाओं में वाराणसी के अस्सी नाले के लिए जलशोधन संयंत्र लगाना शामिल है। राज्य की परियोजनाओं का उद्देश्य अस्सी घाट, सनमे घाट और नखहा से परिशोधित जल निकासी का लक्ष्य हासिल करना है। इसके अतिरिक्त, उत्तर प्रदेश में हापुड़, बुलंदशहर, बदायूं और मिर्चापुर में एक-एक वायोडायवर्सिटी पार्क स्थापित किए जाएंगे।राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने गंगा नदी घाटी वाले राज्यों में विकेन्द्रीकृत अपशिष्ट जलशोधन प्रणाली स्थापित करने के लिए भी 45 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment