नाइटजार पक्षी को सुरक्षित बचाकर वन में छोड़ा गया
मुंबई। मुंबई में अंधेरी पश्चिम स्थित एक रिहायशी परिसर से एक नाइटजार पंछी को बचाया गया जिसके शरीर में पानी की कमी पाई गई। एक वन अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस पक्षी में विभिन्न बीमारियों के लक्षण दिख रहे थे। महाराष्ट्र वन विभाग के मानद वन्यजीव वार्डन पवन शर्मा ने कहा, ‘‘पक्षी एक आवासीय इमारत की सीढ़ियों पर मिला और गैर सरकारी संगठन ‘रेसकिंक एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेल्फेयर' (आरएडब्ल्यूडब्ल्यू) के स्वयंसेवकों को इस संबंध में एक कॉल मिली थी।'' उन्होंने कहा कि हो सकता है कि पक्षी अपने शिकार का पीछा करते हुए इमारत में आ गया होगा और यहां से नहीं निकल सका। पक्षी की जांच के बाद डॉ. प्रीति साठे ने कहा, ‘‘पक्षी के शरीर में पानी की कमी थी और बंद रखे जाने से जुड़ी रुग्णता के लक्षण दिखे।'' पक्षी को चिकित्सकों की ओर से स्वस्थ घोषित किये जाने के बाद इसे वन विभाग के अधिकारियो के सहयोग से जंगल में छोड़ दिया गया। नाइटजार पक्षी संध्या के समय सक्रिय रहते हैं और मच्छर, मक्खी आदि को अपना शिकार बनाते हैं। file photo







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment