व्यापारी के घर लूट...!
गाजियाबाद (उप्र). गाजियाबाद की सिहानी गेट पुलिस ने यहां के नेहरू नगर कॉलोनी स्थित एक व्यापारी के घर में लूट के मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर तीन लुटेरे व्यापारी रमन सरीन के घर में पहली मंजिल पर पहुंचे और कॉल बेल बजा कर उसकी पत्नी गीता से बोले कि आपके पति ने आपको देने के लिए एक चेक बुक भेजी है। पुलिस के अनुसार गीता को शक हुआ तो उन्होंने दरवाजा बंद करने की कोशिश की, लेकिन तब तक लुटेरों ने धक्का देकर दरवाजा खोल लिया और नाक और सिर पर पिस्टल से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया। तहरीर के मुताबिक बदमाशें ने गीता और उनकी बेटी को एक कमरे में बंद कर दिया और गोली मारने की धमकी देकर अलमारी की चाबियां ले ली। पुलिस के अनुसार लुटेरों ने पांच लाख रुपये नकद और 15 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए। तीन लुटेरों ने लूट को अंजाम दिया और चौथा लुटेरा बाहर नजर रख रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुनिराज जी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (नगर) निपुण अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक (अपराध) दीक्षा शर्मा के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज प्राप्त करके उसके आधार पर लुटेरों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर उनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि लूट के वक्त सरीन और उसका बेटा नमन अपनी फैक्ट्री गए हुए थे। नगदी और गहने उसकी बेटी विधि की शादी के लिए रखे गए थे, जो सरीन के पिता की मृत्यु के कारण स्थगित कर दी गई थी। मौके पर पहुंचे मेरठ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रवीण कुमार ने पुलिस को लूट का खुलासा करने का निर्देश दिया और यह आशंका जाहिर की है कि इस मामले में कोई परिचित व्यक्ति शामिल हो सकता है।
-







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment