बारिश के चलते दो दिन बंद रहेंगे स्कूल
आगरा. आगरा में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए दो दिन स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। इसको लेकर रविवार को जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश का पालन न करने वाले स्कूलों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। मौसम विभाग ने 11 अक्टूबर तक तेज गति बारिश होने की संभावना जताई है। ऐसे में डीआईओएस मनोज कुमार ने 10 व 11 अक्टूबर को नर्सरी से लेकर 12वीं तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। इस अवधि में शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण सहित अन्य विभागीय कार्य का संपादन किया जाएगा। डीआईओएस का कहना है कि आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment