चले लात-घूसे और डंडे....डिलीवरी बॉय और गार्ड के बीच जमकर हुई मारपीट...
सुरक्षाकर्मी और डिलीवरी बॉय में मारपीट, दोनों गिरफ्तार
नोएडा. गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में एक हाउसिंग सोसाइटी के बाहर सुरक्षाकर्मी और घर-घर भोजन उपलब्ध कराने वाली कंपनी जोमैटो के डिलीवरी बॉय के बीच कथित तौर पर मारपीट का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर सुरक्षाकर्मी और डिलीवरी बॉय के बीच हुई मारपीट का 58 सेकंड का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। वायरल वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। इस वीडियो में सेक्टर-46 स्थित गार्डेन गलेरिया सोसाइटी के बाहर सोसाइटी में प्रवेश को लेकर सुरक्षाकर्मी और डिलीवरी बॉय लाठी-डंडों से मारपीट करते दिख रहे हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 151 के तहत दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह के समय जोमैटो डिलीवरी बॉय आरोपी सबी सिंह गार्डेनिया सोसाइटी में डिलीवरी के लिए पहुंचा था। गेट पर प्रवेश को लेकर उसका सुरक्षाकर्मी आरोपी विनय शर्मा के साथ विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों के बीच लाठी-डंडे चल गए। वीडियो में पहले आरोपी सुरक्षाकर्मी ने डिलीवरी बॉय को लात-घूसों और डंडे से पीटता दिखाई दे रहा है, इसके बाद आरोपी डिलीवरी बॉय ने उसे डंडा मारकर घायल कर दिया। मारपीट की यह पूरी घटना सोसाइटी के फाटक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं, मौके पर खड़े लोगों ने भी इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी सदरपुर कॉलोनी के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामले में दोनों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि मामला वरिष्ठ अफसरों के संज्ञान में है, उन्होंने वीडियो के आधार पर धाराएं बढ़ाने के आदेश दिए हैं।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment