एम्स महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए कोलपोस्कोप नामक उपकरण विकसित कर रहा है
नई दिल्ली । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स, दिल्ली, महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए कोलपोस्कोप नामक उपकरण विकसित कर रहा है। एम्स में प्रसूति और स्त्री रोग विभाग की प्रमुख डॉ नीरजा भाटला ने कहा कि इस उपकरण से ली गई तस्वीरों से गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर का पता लगाने में मदद मिलेगी। स्वास्थ्य कर्मी इस रोग के इलाज के लिए इस उपकरण को अस्पताल से बाहर ले जा सकेंगे और इसका संचालन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह नया उपकरण अगले साल तक तैयार हो जाने की उम्मीद है।
सर्वाइकल कैंसर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस यानि एचपीवी संक्रमण के कारण होता है। भारत में हर साल अनुमानित एक लाख 20 हजार महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर हो जाता है और 77 हजार से अधिक महिलाओं की इस बीमारी से मौत हो जाती है। डॉ नीरजा भाटला ने कहा कि एचपीवी वैक्सीन देकर इस कैंसर से बचा जा सकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि हाल ही में स्वदेश में विकसित एचपीवी वैक्सीन- CERVAVAC टीकाकरण कार्यक्रम का हिस्सा होगा और सभी बालिकाओं के लिए उपलब्ध होगा।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment