युवक व किशोरी की हत्या, सड़क पर मिले शव
पन्ना (मध्य प्रदेश). जिले के एक गांव में 18 वर्षीय युवक और 16 वर्षीय किशोरी की धारदार हथियारों से हमला कर कथित रूप से हत्या कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने मंगलवार को बताया कि सलेहा पुलिस थाना क्षेत्र के लमकुश मार्ग पर इटवा गांव के पास सोमवार को दोनों के शव सड़क पर मिले। उन्होंने कहा कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों से पूछताछ कर रही है। मीणा ने बताया कि किशोरी नौवीं कक्षा की छात्रा थी और सोमवार को स्कूली वर्दी पहनकर परीक्षा में शामिल होने के लिए घर से निकली थी। सोमवार सुबह करीब 8 बजे डायल 100 पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़का और एक लड़की का शव लमकुश मार्ग पर पड़ा है। उन्होंने बताया, पुलिसकर्मी जब मौके पर पहुंचे तो करीब दो सौ मीटर की दूरी पर इन दोनों के शव खून से लथपथ स्थिति में पड़े मिले। उन्होंने कहा, शव की हालत को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों की हत्या धारदार हथियार से हमला करके की गई है। मीणा ने बताया कि ये दोनों आसपास के गांव के रहने वाले थे।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment