भारत गुणवत्ता को बनाए रखने के मंत्र के साथ विश्वभर में अपने उत्पादों की ब्रैंडिंग कर सकता है: पीयूष गोयल
नई दिल्ली। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत गुणवत्ता को बनाए रखने के मंत्र के साथ विश्वभर में अपने उत्पादों की ब्रैंडिंग कर सकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो-बीआईएस को राष्ट्रीय कार्ययोजना के अंतर्गत तैयार किए गए नए मानकों के लिए अपने मौजूदा मानकों में संशोधन करना आवश्यक है।
श्री गोयल ने नई दिल्ली में शुक्रवार को बीआईएस मुख्यालय में आयोजित विश्व मानक दिवस समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मानक नए बौद्धिक संपदा अधिकार हैं। श्री गोयल ने कहा कि जो मानकों को नियंत्रित करते हैं वे बाज़ार, मूल्य, विनिर्माण प्रक्रिया और नवाचारों को भी नियंत्रित करते हैं। उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

.jpg)





.jpg)
.jpg)

Leave A Comment