बिहार विधानसभा ने राजद विधायक अनिल सहनी की सदस्यता समाप्त की
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा ने राष्ट्रीय जनता दल विधायक अनिल सहनी की सदस्यता समाप्त कर दी है। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की विशेष अदालत द्वारा धोखाधड़ी के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सहनी की सदस्यता समाप्त की गई है। सहनी को दोषी घोषित किए जाने और सजा की तारीख से अयोग्य माना जाएगा। कुरहानी विधानसभा सीट से विधायक सहनी को 29 अगस्त को दोषी ठहराया गया था और 31 अगस्त को तीन वर्ष के कारावास की सजा दी गई थी। उन्हें वर्ष 2012 में बिना यात्रा के फर्जी एयर इंडिया ई-टिकट का उपयोग कर यात्रा भत्ता लेने का दोषी ठहराया गया था। जनता दल यूनाईटेड के तत्कालीन राज्यसभा सदस्य सहनी ने 23 लाख 71 हजार रुपये का दावा प्रस्तुत किया था।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment