चलती गाड़ी में लगी आग...बाल बाल बचे कार सवार पति पत्नी...!
करनाल। करनाल के नमस्ते चौंक से करनाल की तरफ आ रही कार में अचानक आग लग गई। कार चालक ने सतर्कता दिखाते हुए कार सड़क किनारे रोकी और उससे निकल कर दूर जा खड़े हुए। वहीं मौके से गुजर रही दमकल विभाग की गाड़ी ने तुरंत ही आग पर काबू पा लिया।
पुलिस ने बताया कि करनाल के सेक्टर 14 निवासी चंद्र मदान सुबह अपनी पत्नी के साथ सब्जी मंडी में सब्जी व फ्रूट खरीदने आए थे। सामान लेकर जब वह पति पत्नी गाड़ी में सवार होकर वापिस घर जा रहे थे तो नमस्ते चौंक फ्लाओवर पर कार में स्पार्किंग होने लगी। देखते ही देखते गाड़ी के डैस बोर्ड पर आग लगनी शुरू हो गई। आग पूरी कार में फैले इसके पहले चंद्र मदान ने कार सड़क किनारे खड़ी की और पहले अपनी पत्नी को कार से बाहर निकाला बाद में गाड़ी में रखे सामान को बाहर निकाला। जैसे ही गाड़ी में आग लगी तो हाईवे से गुजर वाहन चलाकों ने अपने वाहन रोकर उनके पास बोतलों में जो भी पानी मौजूद था। उससे आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तभी हाईवे से दमकल विभाग की गाड़ी गुजर रही थी। जिसने तुंरत ही कर्मचारियों ने गाड़ी में लगी आग को बुझा दिया और एक बड़ा नुकसान होने से बचा लिया।
-







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment